रवि सीजन के उपार्जन कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा 

उपार्जन केन्द्रो में किसानों की सुविधाओं के संबंध में दिए निर्देश 

अनूपपुर / कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने समय-सीमा बैठक के पश्‍चात् रवि सीजन के गेहूं खरीदी के उपार्जन कार्य के संबंध में समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित उपार्जन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि गेहूं उपार्जन के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजेन्द्रग्राम, जैतहरी तथा पटनकला का उपार्जन केन्द्र बरबसपुर, अनूपपुर समिति का उपार्जन केन्द्र तुलसी वेयर हाउस अनूपपुर, फुनगा समिति का उपार्जन केन्द्र पयारी गोदाम तथा बिजुरी समिति का उपार्जन केन्द्र बतूल वेयर हाउस कोतमा बनाया गया है। खरीदी की अवधि 29 मार्च से 15 मई निर्धारित की गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) 2275 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर खरीदी पर 125 रुपये बोनस कुल राशि 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का उपार्जन किया जाएगा। बताया गया कि चना, मसूर, सरसों का उपार्जन बरबसपुर तथा राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस गोदाम में किया जाएगा। विगत वर्षों की भांति स्लाट बुकिंग के माध्यम से भी किसान गेहूं उपार्जन करा सकेंगे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को गेहूं उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, यह ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों में आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए। उन्होंने गेहूं का उपार्जन एफएक्यू के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।